40 मशीनों से 5 दिन से लगातार की जा रही है गिनती
6 दिसंबर को करी थी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के ठिकानों पर इनकम टैक्स की अधिकारियों ने छापामारी
उड़ीसा बंगाल और झारखंड में की गई इस छापेमारी में इनकम टैक्स ने अब तक 350 करोड़ की भारी भरकम नगदी बरामद कर ली है
भुवनेश्वर उड़ीसा स्थित बोध डिस्टलरी कंपनी के खिलाफ आयकर छापो में अब तक 350 करोड रुपए की नगदी बरामद हुई है कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों से बरामद नोटों की गिनती लगातार 5 दिन तक चलती रही। गिनती खत्म होने के बाद एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ने रविवार को बताया की गिनती में तीनों बैंकों के अधिकारी लगे हैं और 40 मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है आयकर विभाग जल्द ही कंपनी के प्रमोटरों के बयान दर्ज करेगा और सम्मन जारी करेगा। अब तक जब्त की गई नकदी को ले जाने के लिए 200 बैग व संदूको का उपयोग किया गया 176 बैक से बरामद रकम में अधिकतर नोट ₹500 के हैं।
विभाग के मुताबिक साहू के रांची समेत अन्य ठिकानों पर भी छापे मारे गए। विभाग का मानना है कि बेहिसाब नकदीका पूरा भंडार देसी शराब की नगद बिक्री से जुड़ा हुआ है। अभी तक पूर्ण रूप से साफ नहीं है कि साहू के घर से कितनी नकदी मिली और क्या-क्या दस्तावेज बरामद किए गए। रात दिन नोटों की गिनती के लिए आयकर और बैंक के 80 लोगो के नौ टीमों ने काम किया। कुछ अन्य ठिकानों से नोटों भारी 10 अलमारियां मिलने पर 200 अधिकारियों की एक और टीम को कार्यवाही में शामिल किया गया है।

