Spread the love

दुखद: नहीं रहे शीर्ष देश की शान उद्योगपति रतन टाटा, कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस

मुंबई/ देवभूमि जन हुंकार समाचार। देश के दिग्‍गज उद्योगपति और टाटा संस के आजीवन चेयरमैन एमिरेट्स, रतन टाटा नहीं रहे। 86 साल की उम्र में भी सक्रिय शीर्ष उद्योगपति ने बुधवार रात करीब 11:30 बजे मुंबई के बीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

दो दिन पहले सोमवार को रक्तचाप कम होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जीवट के धनी टाटा ने तब खुद बयान जारी कर कहा था, मैं नियमित जांच के लिए अस्पताल आया ई। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। हालांकि बुधवार शाम उनकी हालत गंभीर हो गई और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया था।

बात अगर उत्तराखंड की करें, तो यहां भी सिडकुल पंतनगर और हरिद्वार में रतन टाटा की टाटा मोटर्स और दूसरी इकाइयों से जुड़कर हजारों युवाओं को रोजगार मिला है। रतन टाटा ने टाटा मोटर्स के शानदार वर्किंग कल्चर और सुविधाओं के माध्यम से श्रमिकों के हितों का सदा ख्याल रखा। देश उनके योगदान को कभी नहीं भूल सकता।


Spread the love