बेलगाम जानवरो का आतंक
हल्द्वानी मटर गली में भीड़ भाड़ के बीच शाम लगभग 5:45 पर दो बैल आपस में भीड़ गए। जिससे वहां राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। कई बाइक व स्कूटर वाले गिरकर चोटिल हुए। बच्चों और महिलाओं ने इधर-उधर भाग कर दुकान में घुसकर अपने आप को बचाया। हल्द्वानी शहर में बैलों का आतंक बना हुआ है।नगर पालिका द्वारा मंगलवार को संचालित 20 कर्मचारी गौ रक्षक दल की नियुक्ति की गई थी।अभी भी शहर में जानवर बेलगाम घूम रहे है।

