Spread the love

थानाध्यक्ष बैजनाथ ने किया वरिष्ठ नागरिकों का हालचाल, दी हर संभव मदद का भरोसा

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 30 अप्रैल 2025 — पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर के निर्देश व क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बैजनाथ श्री प्रताप सिंह नगरकोटी द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चरणा, स्याली स्टेट में भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने गांव के वरिष्ठ नागरिकों और एकल बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और हर संभव सहायता का भरोसा दिया।

थानाध्यक्ष नगरकोटी ने बुजुर्गों को बताया कि किसी भी आपात स्थिति में वे सीधे बीट पुलिसकर्मियों, थाना कार्यालय या स्वयं उन्हें सूचित कर सकते हैं। साथ ही आपात सहायता नंबर 112 और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी भी दी गई।

बुजुर्गों को साइबर अपराधों और ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग सदैव नागरिकों की सुरक्षा और सेवा के लिए तत्पर है, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील है।


Spread the love