नाबालिक से दुष्कर्म आरोपी को बीस साल की सजा,
हल्द्वानी, नैनीताल विशेष न्यायाधीश पॉक्सो नंदन सिंह ने शुक्रवार को नाबालिक से दुष्कर्म और छेड़छाड़ का दोषी पाए जाने पर दुष्कर्म के आरोपी दीपक अधिकारी को बीस साल की कैद और बीस हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई साथ ही छेड़छाड़ के आरोपी हैदर अली को 3 साल का कारावास और दश हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।
अगस्त 2021 में रामपुर रोड निवासी एक नाबालिक लड़की स्कूल जाने के बाद से ही लापता थी परिजनों द्वारा लापता होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई 5 दिन बाद नाबालिक को रोडवेज स्टेशन के पास से बरामद किया गया। पूछताछ में छात्र द्वारा बताया कि दीपक अधिकारी नामक युवक जो उसका परिचित था। उसको नैनीताल ले गया और वहां से लौटते समय उसने उसके साथ जबरन संबंध बनाए और शादी का झांसा देकर पार्क में छोड़ गया इसी बीच वहां आए ऑटो चालक हैदर अली द्वारा भी उसके साथ अश्लील हरकतें करी। किसी तरह वह वहां से बचकर रोडवेज स्टेशन पहुंची। और महिला यात्री की सूचना पर पुलिस ने उसको उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आज केश में दोनो अभियुक्त को दोषी पाए जाने पर सजा सुनाई गई।

