Spread the love

उत्तराखंड शासन -राज्य के आईएएस अधिकारियों पर बड़ा निर्णय, आईएएस अधिकारी अमित नेगी को बड़ी जिम्मेदारी

उत्तराखंड शासन -राज्य के आईएएस अधिकारियों पर बड़ा निर्णय

1999 बैच के आईएएस अधिकारी अमित नेगी को प्रमुख सचिव, 2008 बैच के आईएएस अधिकारी श्रीधर बाबू अड्डांकी को सचिव पद पर पदोन्नत किया गया

देहरादून, 2 जनवरी 2024 उत्तराखंड शासन ने नववर्ष में राज्य के आईएएस अधिकारियों पर बड़ा निर्णय लिया है। वर्तमान में केंद्र में प्रति नियुक्ति पर तैनात 1999 बैच के आईएएस अधिकारी आईएएस अमित नेगी को प्रमुख सचिव और 2008 बैच के आईएएस अधिकारी श्रीधर बाबू अड्डांकी को सचिव पद पर बड़ी जिम्मेदारी किया गया है। 2015 के बैच के  आईएएस हिमांशु खुराना, अभिषेक रुहेला, नितिका खंडेलवाल, नवनीत पांडेय को लेवल 12 पर हुए पदोनत किया गया है।

उत्तराखंड शासन ने आईएएस अधिकारियों के लिंक अधिकारी किए निर्धारित

इनके अलावा उत्तराखंड शासन ने आईएएस अधिकारियों के लिंक अधिकारी निर्धारित कर दिये हैं। आईएएस राधा रतूड़ी के लिंक अधिकारी आनंद वर्धन, आनंदवर्धन के आर के सुधांशु, आर के सुधांशु सुधांशु व एल फैनई के डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम, मीनाक्षी सुंदरम के शैलेश बगौली, शैलेश बगौली के लिंक अधिकारी अरविंद सिंह हयांकी, अरविंद सिंह हयांकी की राधिका झा, राधिका झा के सचिन कुर्वे, सचिन कुर्वे के  दिलीप जावलकर, दिलीप जावलकर के वी षडमुगम, रविनाथ रमन के डॉक्टर पंकज कुमार पांडे, डॉ पंकज कुमार पांडे के  रंजीत कुमार सिन्हा, रंजीत कुमार सिन्हा के वी वी आर सी पुरुषोत्तम, विनोद प्रसाद रतूड़ी के हरी चंद्र सेमवाल, हरी चंद्र सेमवाल के चंद्रेश यादव  होंगे।


Spread the love