मूल निवास एवं सख्त भू कानून की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल करेगा 24 अक्टूबर को देहरादून में तांडव महारैली
(देवभूमि जन हुंकार)- मसूरी प्रेस क्लब सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में यूकेडी के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि हिमाचल की ही तर्ज पर उत्तराखंड में भी सख्त कानून लागू होना चाहिए कहा कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा हाल ही में भू कानून लागू करने संबंधी बयान हास्यास्पद है। आज मसूरी की ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी भूमि से उत्तराखंड क्रांति दल की पूर्व अध्यक्ष वर्तमान संरक्षक श्री त्रिवेंद्र पवार ने कहा की राज्य में मूल निवास और भू कानून लागू करना हमारी रात नही हट है आप सभी जानते हैं कि उत्तराखंड राज्य के इस ऐतिहासिक आंदोलन में हमारा जबरदस्त दमन हुआ राज्य आंदोलन के इस संघर्ष की ज्वाला में हमने शहादते ही नहीं दी बल्कि हम इतने अपमानित हुए जिसकी हमने कल्पना नहीं की थी, तमाम संघर्षों के बाद हमें जो राज्य प्राप्त हुआ वह तत्कालीन सरकारों ने 29 संशोधन कर एक खोखला राज्य हमें दे दियाजल जंगल जमीन के साथ मूल निवास भी हमसे छीन लिया गया।
उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान भाजपा और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने यहां के जल जंगल जमीन बाहरी राज्य के निवासियों को बेचकर पहाड़ की जनता के साथ भारी कुठाराघात किया है। इसी परिपेक्ष में 24 अक्टूबर 2024 को मूल निवास भू कानून के लिए देहरादून में राष्ट्रीय पार्टियों के खिलाफ तांडव रैली मुख्यमंत्री आवास घेराव का आयोजन किया जा रहा है, राज्य की पत्रकारों बुद्धिजीवियों और जनता से पुरजोर अपील करते हैं कि आप संघर्ष में पुन: राज्य आंदोलन की तर्ज पर उत्तराखंड कांति दल का सहयोग/ समर्थन दें हम राज्य में मूल निवास 1950 और 371 भू कानून लागू करना हमारा प्रथम लक्ष्य है उत्तराखंड क्रांति दल 24 तारीख की यह ऐतिहासिक रैली उत्तराखंड के भविष्य का आगाज करेगी हम राज्य की जनता से अपील करते हैं कि वह इस रैली में आकर राज्य बचाने में अपना योगदान दें।
इस मौके पर पार्टी की वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन, प्रमिला रावत, मसूरी शाखा के अध्यक्ष राजेंद्र सेमवाल, संजय टम्टा, तोणा जगूडी, आदि मौजूद रहे।
