Spread the love

तमिलनाडू निवासी जवान मिला फाँसी में झूलते हुए, मौत

देहरादून। कल दिनांक 11/03/2024 को थाना रायवाला को सूचना प्राप्त हुयी की आर्मी कैम्प रायवाला मे एक जवान फाँसी पर लटका हुआ है पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर शव को नीचे उतारकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई। मृतक के परिजनो को सूचित दे दी गयी है।

कृष्णागिरी उम्र-28 वर्ष निवासी नटराजन तिपनापल्ली कोरबरापतली कृष्णागिरी तमिलनाडू, के द्वारा फांसी लगा ली है। सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक , प्रभारी थाना रायवाला जितेन्द्र चौधरी  मय पुलिस फोर्स के तत्काल घटना स्थल पर पहुचे।

घटना स्थल का मौका मुआयना कर देखा तो मृतक द्वारा आर्मी कैम्प के अन्दर बिल्डिंग मे सीढ़ियों की रेलिंग बैडशीट से फाँसी लगाई गई थी। घटना स्थल की फोटोग्राफी/विडियो ग्राफी कर अन्य जवानो की सहायता से शव को नीचे उतारकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई। मृतक के परिजनो को सूचित किया गया है। फाँसी लगाने के कारणों की जांच की जा रही है। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।


Spread the love