मुंबई में सरेआम एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
फ़िल्मनगरी मुम्बई दशहरे की देर रात सनसनीखेज वारदात से रूबरू हुई। मुंबई में सरेआम एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी अपने बेटे और कांग्रेस नेता जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकल रहे थे। इस दौरान उनपर तीन गोलियां चलाई गई। जिसमें दो गोलियां उनके पेट में लगी, इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाईं।
बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियों में से दो गोली पेट में, एक सीने में लगी।
वारदात के तुरंत बाद एनसीपी नेता को लीलावती अस्पताल ले जाया गया।
कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार, एक फरार
वहीं उनकी हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि, इस वारदात में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक बदमाश यूपी और दूसरा बदमाश हरियाणा का रहने वाला है। जबकि इस वारदात में शामिल तीसरे फरार बदमाश की तलाश मुंबई पुलिस की तरफ से की जा रही है। इधर मामले में सीएम एकनाथ शिंदे सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही है।