प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में हुई श्रद्धालुओं की मौत में उत्तराखंड की महिला भी
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन 29 जनवरी को हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 36 अन्य घायल हैं। इस दुर्घटना में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की किच्छा निवासी एक महिला की भी मौत हो गई। महिला का नाम गुड्डी देवी था, जो महाकुंभ में स्नान करने आई थीं।
बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र से तीन बसों के माध्यम से 200 से अधिक श्रद्धालु 27 जनवरी को प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। 29 जनवरी की सुबह जब श्रद्धालु संगम में स्नान करने पहुंचे, तब बेरियर टूटने की वजह से भगदड़ मच गई। इस दौरान गुड्डी देवी पत्नी खेमपाल की मौत हो गई। उनके बेटे राजू कोली ने इस हादसे की सूचना परिवार को दी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
गुड्डी देवी के बेटे रिंकू कोली ने बताया कि उनकी मां, छोटे भाई राजू कोली और उसकी पत्नी के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गई थीं। हादसे के बाद राजू ने फोन कर बताया कि भगदड़ में उनकी मां की मौत हो गई, और कई अन्य लोग लापता हो गए हैं। रिंकू कोली के अनुसार, उनके छोटे भाई राजू कोली मां के शव के साथ प्रयागराज से किच्छा लौट रहे हैं और देर रात तक किच्छा पहुंचने की उम्मीद है, जहां उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जाएगी।
इस घटना के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा सचिव को निर्देश दिए हैं कि वे उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी जुटाएं। साथ ही मुख्यमंत्री के आदेश पर उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि लोग अपने परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।
उत्तराखंड सरकार के हेल्पलाइन नंबर:
- 8218867005
- 9058441404
- 01352664315
इसके अलावा, टोल फ्री नंबर 1070 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
