अयोध्या:- प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी,
फूलों और रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाया राम मंदिर तस्वीर में देखे भव्य नगरी की रौनक
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब चंद ही शेष रह गए हैं। रामनगरी में आज प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी तरह की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में वीवीआईपी के आगमन को देखते हुए 20 जनवरी से ही बाहरी लोगों के शहर में आने पर रोक लगा दी गई. यहां पर इस पावन पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी है।
पीएम मोदी समेत देशभर के करीब 7 हजार दिग्गज हस्तियां प्राण प्रतिष्ठा पर अयोध्या धाम में रहेंगी।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है और इस प्रतीक्षित समारोह में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे, जो सोमवार की सुबह पहुंचेंगे. समारोह के अगले दिन मंगलवार को यह मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
यह समारोह दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा जिसके एक बजे तक चलने की संभावना है। आयोजन के बाद पीएम मोदी मौजूद संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों को संबोधित करेंगे। इससे पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से जानकारी दी गई कि रविवार को रामलला की मूर्ति को अलग-अलग तीर्थ स्थलों से लाए गए औषधियुक्त और पवित्र जल से भरे 114 घड़ों से स्नान कराया गया।
