हल्द्वानी: स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती राष्ट्रीय लोक मंच के तत्वाधान में बार एसोसिएशन हल्द्वानी में मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व माननीय न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय पी सी पंत ने इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में कहा के स्वामी विवेकानंद ने शिकागो सम्मेलन में जब संपूर्ण राष्ट्र के धर्म प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उनके धर्म की तारीफ की और उसे और मजबूत करने को कहा क्योंकि जिस तरह सभी नदियां समुद्र में मिलती है और फिर वापस समुद्र से फिर से जल बनाकर विभिन्न माध्यमों से फिर समुद्र में आती है उसी तरीके से सभी धर्म के मार्ग हमें एक ईश्वर तक ले जाते हैं। इसलिए मुख्य बात यह है कि हम ईश्वर के स्वरूप को समझें और मानव जाति के कल्याण के लिए काम करें।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर प्रकाश लखेरा ने कहा के स्वामी जी हर जीव में विद्यमान परमात्मा के अंश को समझने की और संपूर्ण मानव जाति की सेवा करने के उद्देश्य पर चलने का युवाओं से आह्वान करते थे और उन्होंने कहा कि स्वामी जी कहते थे कि किसी भी राष्ट्र की मजबूती तभी है। जब व्यक्ति स्वयं से के लिए कार्य करने से पहले राष्ट्र के लिए पड़ने वाले प्रभाव के बारे में समझे।
न्यायिक विभाग की तरफ से अपर जिला अध्यक्ष अमरिंदर सिंह और बार एसोसिएशन हल्द्वानी की तरफ से पूर्व अध्यक्ष राम सिंह बसेड़ा ने सभी का स्वागत किया।
गोष्ठी का संचालन संचालन करते हुए संयोजक गोविंद सिंह गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा की आज भी स्वामी विवेकानंद के विचार प्रासंगिक है और हमें उनके विचारों का अनुसरण करना चाहिए। गोष्ठी की अध्यक्षता हल्द्वानी के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चुफाल ने की। इस अवसर पर वर्ष 2023 24 का मानव सेवा सम्मान श्री योगेश जोशी अध्यक्ष स्वर्गीय बालकिशन देव की मेमोरियल ट्रस्ट को शॉल और प्रशस्ति पत्रदेकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ए डी जे पोक्सो नंदन राणा, विद्यांचल सिंह, नीलम रात्रा, बार एसोसिएशन के सचिव विनीत परिहार, योगेश लोहानी, मेहरबान सिंह कोरंगा, मोहन सिंह बोरा, मोहन सिंह भंडारी, योगेंद्र पाठक, गोविंद डंगवाल, सुनील पुंडीर, किशोर जोशी, रवि जलाल, नरेंद्र रौतेला, अजय जोशी, मोहित मनाली, सुशील डूंगराकोठी, ललित जोशी, गंगा अधिकारी, मोहम्मद यूसुफ, आमिर खान, बसंती बिष्ट, सुचित्रा बेलवाल, वसीरत जहां, परितोष डालाकोटीआदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर वर्ष 2023 की उत्तराखंड अधिवक्ता क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन हल्द्वानी के खिलाड़ियों को बार एसोसिएशन हल्द्वानी द्वारा सम्मानित किया गया।