Spread the love

चारधाम यात्रा में टप्पेबाजी करने वाला पुष्पा गैंग गिरफ्तार, आठ आरोपी दबोचे गए

श्रद्धा और आस्था की प्रतीक चारधाम यात्रा को शातिर अपराधियों ने ठगी का जरिया बना लिया है। बदरीनाथ धाम में यात्रियों की जेब काटने वाले पुष्पा गैंग के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह आंध्र प्रदेश से चारधाम यात्रा के बहाने उत्तराखंड आया था और यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पहले हवाई मार्ग से दिल्ली और फिर रेलमार्ग से ऋषिकेश पहुंचा। इसके बाद सड़क मार्ग से बदरीनाथ धाम तक आया। आरोपी खुद को तीर्थयात्री बताकर दर्शन के लिए कतारों में शामिल हो जाते थे और भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों की जेबें साफ करते थे।

चार मई को बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने के दिन कई यात्रियों की जेब कटने की शिकायतें सामने आई थीं, जिनमें एक विधायक के 48,000 रुपये चोरी होने की भी चर्चा थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति यात्रियों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए नजर आए।

पुलिस ने खास रणनीति बनाते हुए सादी वर्दी में जवानों को यात्रियों की कतार में खड़ा किया और उनकी जेबें जानबूझकर वजनदार बनाईं। इसी दौरान एक आरोपी ने सादी वर्दी में खड़े जवान की जेब में हाथ डालने की कोशिश की, जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह आंध्र प्रदेश के कुख्यात ‘पुष्पा गैंग’ से जुड़ा है। गिरोह का सरगना कृष्णा छेदाजा बताया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब ढाई लाख रुपये नकद, आठ मोबाइल फोन और आठ पर्स बरामद किए गए हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे इसी तरह देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर टप्पेबाजी करते हैं।

गिरोह के साथ कुछ महिलाएं और बच्चे भी यात्रा में शामिल थे, लेकिन उनकी संलिप्तता प्रमाणित न होने पर उन्हें छोड़ दिया गया।

इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 5,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क और प्रतिबद्ध है।


Spread the love