Spread the love

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर आग की घटना, राहत की बात पब्लिक नहीं थी मौजूद

प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र से एक और दुखद घटना सामने आई है, जहां गुरुवार को सेक्टर-22 में स्थित कई पंडालों में आग लग गई। राहत की बात यह रही कि जहां आग लगी, वहां कोई पब्लिक मौजूद नहीं थी, जिससे जनहानि की कोई सूचना नहीं है। हादसे के बाद सीनियर अफसर भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। हालांकि, आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

यह घटना एक दिन बाद आई है जब 19 जनवरी को मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज के पास स्थित गीता प्रेस के कैंप में भी आग लगी थी। इस आग में करीब 180 कॉटेज जलकर राख हो गए थे और 13 एलपीजी सिलेंडर भी विस्फोट हो गए थे। इस हादसे में पांच बाइकें, पांच लाख रुपये की नकदी, 40 झोपड़ियां और छह टेंट भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गए थे। मेला प्रशासन ने इस घटना में हुए नुकसान का जायजा लिया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू की थी।

हालांकि, आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस तरह की घटनाएं मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं।


Spread the love