कल रविवार से होगा कत्यूर महोत्सव का भव्य शुभारंभ, मुख्यमंत्री धामी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर जनपद के गरुड़ क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित कत्यूर महोत्सव का आगाज रविवार, 13 अप्रैल 2025 से होने जा रहा है। इस वर्ष का महोत्सव कई रंगारंग कार्यक्रमों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और धार्मिक आयोजनों से सुसज्जित रहेगा। महोत्सव का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल माध्यम से करेंगे।
महोत्सव की शुरुआत गरुड़ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज से एक भव्य झांकी के साथ होगी, जो ऐतिहासिक बैजनाथ मंदिर तक निकाली जाएगी। इस झांकी में क्षेत्र के स्कूली बच्चे, स्थानीय महिलाएं और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पारंपरिक परिधानों में भाग लेंगे। यह झांकी उत्तराखंडी संस्कृति, विरासत और सामाजिक समरसता का सुंदर प्रदर्शन करेगी।
रविवार की शाम को बैजनाथ मंदिर परिसर के समीप वन विभाग की ओर से विशेष दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सैंकड़ों दीपों की जगमगाहट के बीच वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो जाएगा। इसके साथ ही एक लेज़र शो का आयोजन भी होगा, जिसमें उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलकियों को रोशनी और संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।
रविवार की रात स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तराखंड के लोकप्रिय लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी और माया उपाध्याय अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। पारंपरिक गीतों, झोड़ा, चांचरी और जागर की धुनों पर दर्शक झूमने को तैयार हैं।
दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस सांस्कृतिक महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और इस पर्व को सफल बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि कत्यूर महोत्सव न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपराओं और आपसी सौहार्द का उत्सव भी है।
