हर की पैड़ी पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,गंगा दशहरा पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
हरिद्वार।गंगा दशहरा के पावन अवसर पर आज हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ब्रह्ममुहूर्त से ही हर की पैड़ी और आसपास के गंगा घाटों पर स्नान के लिए आस्थावानों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मां गंगा के पावन जल में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया और सुख-समृद्धि की कामना की।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, गंगा दशहरा के दिन ही मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था, जब राजा भागीरथ के तप से प्रसन्न होकर मां गंगा उनके पूर्वजों के उद्धार के लिए धरती पर उतरीं। तभी से हर साल ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि को यह पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है।
हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से दस प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति मोक्ष की ओर अग्रसर होता है।
पंचांग के अनुसार गंगा दशहरा का पर्व 5 जून को मनाया जा रहा है। ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि 4 जून को रात 11:54 बजे से प्रारंभ होकर 5 जून की रात 2:15 बजे तक रही।
गंगा स्नान का सबसे उत्तम मुहूर्त ब्रह्म मुहूर्त (सुबह 4:07 बजे तक) रहा। इसके अलावा सुबह 9:14 बजे तक सिद्धि योग भी बना रहा, जिसे स्नान और दान के लिए अत्यंत शुभ बताया गया।
स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर पूजा अर्चना की और जल तथा अन्न का दान किया। मान्यता है कि गंगा दशहरा पर किया गया दान अक्षय फलदायक होता है। कई श्रद्धालुओं ने घाटों पर दीप दान भी किया।
स्थानीय आचार्य पंडितों के अनुसार, “गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने से सभी दुःख दूर होते हैं और व्यक्ति पापों से मुक्त होकर मोक्ष की प्राप्ति की ओर बढ़ता है। यह केवल स्नान नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि का पर्व है।”
गंगा स्नान पर्व के मद्देनज़र हरिद्वार पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, वहीं पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने मेडिकल टीम और एनडीआरएफ की तैनाती भी की है।
