हाई कोर्ट उत्तराखण्ड बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित 20 वी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता मे आज एम एस ग्राउंड गोलापार में मैच का शुभारंभ हल्द्वानी विधायक श्री सुमित हृदयेश जी, एच एस रावल जी, श्री डी सी एस रावत अध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, सौरभ अधिकारी महासचिव हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, राजीव ओली जी,गोविन्द सिंह बिष्ट, ललित शाह, राजन मेहरा, कुंदन बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
वेंडी ग्राउंड गोलापार में मैच खेला गया प्री क्वार्टर फाइनल मैच
रूड़की केदार 11 और ड्रोन 11 लक्सर के बीच हुआ। जिसमें रूड़की केदार 11 ने 126 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में ड्रोन 11 लक्सर मात्र 111 रन बना सकीं। अभिनव को 19 गेंद में 27 रन बनाए जाने और 1 विकेट लेने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।
जी एन जी ग्राउंड में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच
पहला देहरादून बेलीवर और रूड़की A के बीच खेला गया जिसमें देहरादून बेलीवर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में, रूड़की A बार की टीम 130 रन ही बना सकीं इस मैच में दीगर सिंह नेगी को 119 रन नोट आउट रहने और 1 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
दूसरा हाई कोर्ट & डिस्ट्रिक्ट बार कंबाइंड और हाईकोर्ट 11 के बीच खेला गया जिसमें हाईकोर्ट & डिस्ट्रिक्ट बार कंबाइंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए जिसके जवाब में हाईकोर्ट 11 मात्र 146 रन ही बना सकीं। अभिषेक वर्मा को 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।
एम एस ग्राउंड गोलापार में मैच खेला गया क्वार्टर फाइनल मैच
तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच हल्द्वानी A और हाईकोर्ट एडवोकेट 11 के बीच खेला गया। जिसमें हल्द्वानी A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए जिसके जवाब में हाई कोर्ट एडवोकेट 11 मात्र 87 रन ही बना सकीं। संदीप कुमार ने 51 रन बनाए और 4 विकेट प्राप्त किए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
वेंडी ग्राउंड गोलापार में मैच खेला गया क्वार्टर फाइनल मैच
चौथा क्वार्टर फाइनल मैच जो रुड़की केदार 11 और देहरादून लॉयर्स के बेच खेला जाना था जिसमे रुड़की केदार 11 को वॉकओवर मिल गया और उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
दसवे दिन के क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में, राजीव ओली जी, आदित्य कुमार,विकास बहुगुणा पूर्व सचिव हाईकोर्ट उत्तराखंड, विकास पांडे जी, नंदन बिष्ट,लीला काण्डपाल, हर्षवर्धन धनिक, शासकीय अधिवक्ता जी सी पनेरू ,अनिल गड़िया, मयंक बिष्ट आदि थे।