हाई कोर्ट उत्तराखण्ड बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित 20 वी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट- हल्द्वानी A, हाई कोर्ट एंड डिस्ट्रिक्ट बार, हरिद्वार बार 11, केदार 11, हाई कोर्ट 11 और हाईकोर्ट एडवोकेट 11 ने मैच जीत किया अगले राउंड में प्रवेश
हाई कोर्ट उत्तराखण्ड बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित 20 वी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता मे आज पहला मैच जीएनजी ग्राउंड हल्द्वानी मे खेला गया। जिसका उद्घाटन हाईकोर्ट उत्तराखंड के न्यायमूर्ति श्री विवेक भारती शर्मा जी, गोपाल रावत बीजेपी सांसद प्रतिनिध नैनीताल, दीपक बलूटिया जी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री पी एन मीणा जी, डीसीएस रावत अध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, सौरभ अधिकारी महासचिव हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
वहीं मैच के दूसरे चरण में वेंडी ग्राउंड गोलापार में श्री गरजौला जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, एडवोकेट ललित बेलवाल, एडवोकेट राजन मेहरा जी ने संयुक्त रूप से मैच का शुभारंभ किया।
जीएनजी ग्राउंड में खेले गए मैच
आज खेल गए पहले मैच में हल्द्वानी A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसके जवाब में, हरिद्वार टैक्स बार की टीम 174 रन ही बना सकीं। इस मैच में पारितोष को 71 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
दूसरा मुकाबला हाई कोर्ट एंड डिस्ट्रिक्ट बार और हल्द्वानी C के बीच हुआ। जिसमें हाई कोर्ट एंड डिस्ट्रिक्ट बार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में हल्द्वानी C की टीम ने 145 रन ही बना सकीं। जिसमे हल्द्वानी C के अंकित को 53 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।
वेंडी ग्राउंड में खेले गए मैच
पहले मैच में हरिद्वार बार 11 और दून लीगल वारियर्स के बीच खेला गया। जिसमें हरिद्वार बार 11 ने 148 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में दून लीगल वारियर्स 1 रन से मैच हार गई। रहमान को 40 रन बनाने पर पर मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
दूसरा मुकाबला द्रोण नगरी और केदार 11 के बीच खेला गया। जिसमें द्रोण नगरी ने मात्र 71 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में केदार 11 ने 74 रन बना कर जीत हासिल कर ली। इस मैच में पंकज नेगी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया जिन्होंने 4 विकेट लिए।
एम एस ग्राउंड गोलापार में खेले गए मैच
पहले मैच हाई कोर्ट लगान और हाई कोर्ट 11 के बीच हुआ। जिसमें हाई कोर्ट लगान ने मात्र 77 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में हाई कोर्ट 11 ने 78 रन बना कर मैच जीत लिया। मुकेश कपरवाण ने 4 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।
दूसरा मुकाबला विकास नगर B और हाईकोर्ट एडवोकेट 11 के बीच हुआ। जिसमें विकास नगर B ने पहले बल्लेबाजी कर के 117 रन का स्कोर बनाया। जिसमें हाईकोर्ट एडवोकेट 11 ने 118 रन बना कर मैच जीत लिया। दीपक ने 3 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
आठवे दिन के क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में, राजीव ओली जी, आदित्य कुमार जी, ललित जोशी जी, रजनीश, पीयूष, कौशल पांडे, सिद्धार्थ बनकोटी, महावीर सिंह, अंजू राज आदि थे।