ए जी आफिस और शिक्षा विभाग की टीम पहुचीं सेमीफाइनल में
आज के दिन का प्रथम मुकाबला शिक्षा विभाग बनाम होटल एंड रेस्टोरेंट के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिक्षा विभाग नैनीताल ने 223/4 रनो का स्कोर खड़ा किया। अपनी टीम के लिए के. डी. सिंह ने नाबाद 101 और सुरेंद्र ने 57 रन रन बनाये। होटल एंड रेस्टोरेंट की तरफ से गेंदबाजी में बिलाल अहमद 2 विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी होटल एंड रेस्टोरेंट की टीम 188/ 6 ही बना पाई। टीम के लिए भास्कर ने 87 और सचिन नेगी 42 रन बनाये। शिक्षा विभाग की तरफ से गेंदबाजी में राहुल पवार दो विकेट और गौतम दीक्षित 2 विकेट लिए इस मैच में मोहित बिष्ट,सचिन कनौजिया अंपायर और धीरज पांडे स्कोरर रहे।
आज का दूसरा मुकाबला एजी ऑफिस बनाम जल संस्थान नैनीताल के समक्ष खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जल संस्थान ने 111 /10 रन बनाए। टीम के लिए कमल 31 और चंदन 18 रन बनाये। एजी ऑफिस की तरफ से गेंदबाजी में गोपेश ने दो विकेट और ललित ने 3 विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी एजी ऑफिस ने 13 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। टीम के लिए गोपाल ने नाबाद 71 और सुधीर ने नाबाद 40 रन बनाये। जल संस्थान की तरफ से गेंदबाजी में मोहन ने एक विकेट लिया। इस मैच की अंपायर परिहार,हर्षित अधिकारी और स्कोरर मोहम्मद अब्बास रहे। इस बीच आयोजन समिति के जे.के.लखेड़ा, रवि प्रकाश जोशी, मोहित बिष्ट, धीरज पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
