सूरजकुंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में बागनाथ एकादश की शानदार जीत
संवाददाता सीमा खेतवाल
सूरजकुंड स्पोर्ट्स क्लब काठायतबाड़ा द्वारा आयोजित प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के महिला और पुरुष वर्ग के आज खेले गए मैच में नगर पालिका एकादश बागेश्वर और बागनाथ एकादश के बीच मुकाबला हुआ।
नगर पालिका एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाए। नगरपालिका की ओर से सर्वाधिक 29 रन हर्ष ने बनाए। बागनाथ एकादश की गेंदबाजी शानदार रही, जिसमें 3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लेने का कारनामा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बागनाथ एकादश ने 12 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया और मैच जीतने में सफल रही। इस जीत के साथ बागनाथ एकादश ने अगले चक्र में प्रवेश किया।
इस मैच के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद बागेश्वर के सफाई निरीक्षक श्री राजवीर जी रहे। मैच में अम्पायर की भूमिका नीरज ओली और नवीन पन्त ने निभाई, जबकि स्कोरिंग का कार्य सनि खेतवाल और सुशील ने किया। उद्घोषक के रूप में गणेश धपोला ने अपनी भूमिका अदा की।
इस अवसर पर मनोज खेतवाल, संजीव खेतवाल, हरीश देव, दीपक हरड़िया, पवन खेतवाल, राहुल, कासिम, गुड्डू भौंयाल सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
