राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए बागेश्वर से बालक-बालिका टीमें रवाना

जिला खो-खो एसोसिएशन बागेश्वर की ओर से जनपद बागेश्वर की बालक एवं बालिका वर्ग की 13-13 सदस्यीय टीमें राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए रवाना हुईं। यह प्रतियोगिता नैनीताल जनपद के चकलुवा, कालाढूंगी में आयोजित की जा रही है।
टीम को जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी श्री अर्जुन सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।
टीम के साथ बतौर कोच पवन कुमार एवं सुन्दर गढ़िया मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जिला खो-खो एसोसिएशन की सचिव बबीता रौतेला, अजय चन्दोला, कमलदीप मटियानी, राहुल कपकोटी, कविता खेतवाल, गीता खड़ायी, गीता परिहार आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खो-खो एसोसिएशन बागेश्वर के अध्यक्ष श्री गणेश सिंह धपोला ने बताया कि जिले से चयनित टीमें राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी और हम सभी को उम्मीद है कि खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे।