Spread the love

फाइनल मैच में बरैत क्रिकेटर ने बुरी तरह धोया रिठा एक्सप्रेस को

पूरी टीम 10.4 ओवर में 50 रन पर आल आउट

नैनीताल जिले के रामगढ़ में चल रहे टूनामेंट के दौरान आज फाइनल मैच रिठा एक्सप्रेस और बरैत क्रिकेटर के मध्य खेला गया। जिसमे  बरैत क्रिकेटर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 171  रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया अपनी टीम के लिए धुआँधार बल्लेबाजी करते हुए निक्का ने 17 बाल में 48 रन बनाये 17 बाल में निक्का ने सात छक्के लगाए जिसमे छ: छक्के लगातार मारे। जवाब में बाद में बल्लेबाजी करते हुए रिठा एक्सप्रेस की टीम ने 10.4 ओवर में 50 रन पर आल आउट हो गयी। दीपक बर्गली ने 21 बॉल में 22 रन बनाये और 3  खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


Spread the love