Spread the love

एल.आई.सी बैंक और हाईकोर्ट बार ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

कल खेले जायेंगे दोनों सेमीफाइनल

आज के दिन का प्रथम मुकाबला एल आई सी बैंक बनाम आरिज नैनीताल के समक्ष खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलआईसी की टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये। एलआईसी की टीम के लिए किशन ने 37 और संतोष ने 22 रन बनाये, आरिज नैनीताल की तरफ से गेंदबाजी में जय ने 4 और रोहित ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरिज नैनीताल की 116  रन पर ऑल आउट हो गयी। आरिज नैनीताल टीम के लिए सौरभ ने 57 रन बनाये, एलआईसी की तरफ से गेंदबाजी में विशाल ने 5 विकेट लिए। और किशन 2 विकेट लिए मैच में अम्पायर  परिहार और अब्बास जबकि मोहित बिष्ट ने स्कोर की भूमिका निभाई।

आज के दिन का दूसरा मुकाबला हाई कोर्ट बार बनाम प्रेस एंड मीडिया के समक्ष खेला गया। जिसमे  हाई कोर्ट बार ने प्रथम बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अपनी टीम के लिए वीरेंद्र ने 70, भूवी ने 56 और मनोज मोहन ने 47 रन बनाये। प्रेजेंट मीडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बबलू और समीर ने 3-3 विकेट लिए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेस एंड मीडिया की टीम अपने सभी विकेट खोकर मात्र 119 रन ही बना पायी। टीम के लिए समीर ने 36 और वीरेंद्र ने 18 रन बनाये। हाई कोर्ट बार की तरफ से गेंदबाजी में मनोज मोहन और पंकज ने 2-2 विकेट लिए, इस मैच में अम्पायर सचिन कनौजिया और मोहित बिष्ट जबकि स्कोर की भूमिका में हर्षित और क्षितिज रहे।

कल टूर्नामेंट के दोनो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मुकाबला शिक्षा विभाग बनाम कुमाऊं मंडल विकास निगम, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कुमाऊं विश्वविद्यालय बनाम और ए जी हाई कोर्ट  क्लब के मध्य खेला जायेगा।

इस बीच आयोजित समिति के जे. के. लखेड़ा, रवि प्रकाश जोशी, मोहित बिष्ट, धीरज पांडे आदि लोग मौजूद रहे।


Spread the love