Spread the love

मनीष चन्द्र पाण्डे के राज्यस्तरीय “बैडमिंटन”पदक जीतने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया सम्मानित

जनपद बागेश्वर में नियुक्त हे0कानि0 मनीष चन्द्र पाण्डे के राज्यस्तरीय “बैडमिंटन” (Prize Money) प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पदक जीतने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बधाई के साथ किया सम्मानित।
जनपद बागेश्वर पुलिस में नियुक्त हे0कानि0 मनीष चन्द्र पाण्डे द्वारा कर्णप्रयाग जिला चमोली में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन (Prize Money) प्रतियोगिता में अपने जोड़ीदार कानि0युगल किशोर गौड़ के साथ प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। उक्त राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में राज्यभर से विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था।

उक्त हे0का0 मनीष चन्द्र पाण्डे द्वारा पूर्व में भी बैडमिंटन, कुस्ती व बॉक्सिंग प्रतियोगिता में समय-समय पर प्रतिभाग कर जनपद बागेश्वर का नाम रोशन किया है। माह जून 2024 को रुद्रपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पुलिस कुस्ती/बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर ब्रांज मैडल प्राप्त किया था।

होनहार खिलाडी हे0का0मनीष पाण्डेय ड्यूटी के साथ-साथ अपनी खेल प्रतिभा को लगातार निखारने का काम कर रहे हैं । इस उपलब्धि पर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे, पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा खुशी जताते हुए आज दि०-21/08/2024 को उक्त हे0का0 को पुलिस कार्यालय में बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी एवं प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रताप सिंह नेगी मौजूद रहे।

 


Spread the love