Spread the love

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य उद्घाटन, प्रधानमंत्री मोदी ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज मंगलवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देहरादून में किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रदेशभर में उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण स्थानीय प्रशासन और खेल विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर कराया गया, जिससे खेलप्रेमी और आम जनमानस ने प्रधानमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम को उत्साह के साथ देखा।

जिले में मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित शहीद स्मारक स्थल, काठगोदाम नरीमन चौराहा, स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी, तिकोनिया चौराहा, एम.बी.पी.जी. कॉलेज, कुसुमखेड़ा तिराहा, अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गौलापार और मिनी स्टेडियम जैसे प्रमुख स्थानों पर किया गया।

इस अवसर पर माननीय विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि यह राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा और उन्हें एक बेहतर भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में इस भव्य आयोजन को लेकर आभार व्यक्त किया और कहा कि उत्तराखंड के लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उद्घाटन होने पर पूरे प्रदेश की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ए.बी. बाजपेयी, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, एसडीएम परितोष वर्मा और अन्य अधिकारी तथा खेलप्रेमियों ने भी प्रधानमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम का उत्सुकता के साथ लाइव प्रसारण देखा।


Spread the love