हाई कोर्ट उत्तराखण्ड बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित 20 वी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता मे आज पहला मैच GNG ग्राउंड हल्द्वानी मे ऋषिकेश एलेवन एवं हरिद्वार B टीम के बीच खेला गया जिसका उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, दिनेश चंद्र सिंह रावत अध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, सौरभ अधिकारी महासचिव हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसमे ऋषिकेश एलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 6 विकेट खो कर 217 रन बनाये जिसके जवाब मे हरिद्वार B ने 17.2 ओवर मे 102 रन ही बना सकीं और ऋषिकेश एलेवन की टीम ने मैच 115 रन से जीत लिया। जिसमे संजय सचदेवा ने 6 विकेट झटकेऔर 30 रन की अहम पारी खेली जिसके लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच से नवाज़ा गया।
दूसरा मैच हरिद्वार टैक्स बार और लीगल विंग उत्तराखंड के बीच वेंडी क्रिकेट ग्राउंड गौलापार में हुआ। जिसमें हरिद्वार टैक्स बार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 150 रन बनाए। जिसके जवाब में लीगल विंग उत्तराखंड ने मात्र 129 रन ही बना सकीं। जिसमे संजीव अरोरा ने 2 विकेट झटके और 39 रन की अहम पारी खेली जिसके लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला ।
तीसरा मैच दून लॉयर्स और द्रोण एकादश के बीच एम एस ग्राउंड गोलापार में हुआ। जिसमें दून लॉयर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 126 रन का स्कोर रखा। जिसके जवाब में द्रोण एकादश ने मात्र 109 ही बना सकीं। तनुज जोशी ने 27 रन बनाए और 5 विकेट लिए जिसके लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
चौथा मैच उत्तराखण्ड लॉयर्स टीम और विकास नगर A के बीच हुआ जिसमें उत्तराखंड लॉयर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 161 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में विकास नगर A की टीम मात्र 18.5 ओवर में 112 रन ही बना सकीं। प्रभांशु गैरोला को 4 ओवर में 3 विकेट और 18 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला ।
पांचवां मैच देवभूमि XI और रूड़की D के बीच हुआ जिसमें देवभूमि XI ने 145 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में रूड़की D ने 143रन बनाए और देवभूमि XI ने ये मैच 2 रन से जीत लिया। शुभी जॉली को 42 रन और 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया ।
वही आखिरी मैच विकास नगर B और रानीखेत टीम के बीच हुआ। जिसमें मैच विकास नगर B की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में रानीखेत की टीम मात्र 15.5 ओवर में 106 रन ही बना सकीं, रवि ने 72 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला ।
पांचवे दिन के क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में, राजीव ओली जी, आदित्य कुमार , मुकेश कफरवान, रजनीश, पीयूष, कौशल पांडे, सिद्धार्थ बनकोटीआदि मौजूद थे।
