हाईकोर्ट उत्तराखण्ड बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित 20 वी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट- रूड़की केदार 11 और हल्द्वानी बार A ने किया फाइनल में प्रवेश
हाईकोर्ट उत्तराखण्ड बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित 20 वी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता मे आज जीएनजी ग्राउंड में मैच का शुभारंभ शिव अरोड़ा विधायक रूद्रपुर, नगर आयुक्त श्री पंकज उपाध्याय, पुष्पा जोशी जी सीनियर महिला अधिवक्ता हाइकोर्ट नैनीताल, राम सिंह बसेरा पूर्व अध्यक्ष हल्द्वानी बार, सैयद नदीम मून पूर्व अध्यक्ष हाइकोर्ट बार नैनीताल, प्रदीप बिष्ट पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी नैनीताल, श्री डी सी एस रावत अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सौरभ अधिकारी महासचिव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, राजीव ओली जी, ललित शाह, राजन मेहरा, कुंदन बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
जीएनजी ग्राउंड में पहला सेमीफाइनल फाइनल मैच देहरादून बेलीवर और रूड़की केदार 11 के बीच खेला गया। जिसमें रूड़की केदार 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में चार विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए अमन नामदेव ने शानदार 56 गेंद में 83 रन और शिवम् गुप्ता ने 32 रन का योगदान दिया जिसके जवाब में देहरादून बेलीवर की टीम 17.5 ओवर में 146 रन में आल आउट हो गयी। अपनी टीम के लिए शिवम् खुराना ने शानदार 31 गेंद में 62 रन और डिगर सिंह नेगी ने 40 रन का योगदान दिया रूड़की केदार 11 के अनुज पुंडीर ने 3 और अभिनव ने 3 खिलाड़ियों को बहार का रास्ता दिखाया। इस मैच में अमन नामदेव को शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
जी एन जी ग्राउंड में दूसरा सेमीफाइनल फाइनल मैच हाईकोर्ट & डिस्ट्रिक्ट बार कंबाइंड और हल्द्वानी बार A के बीच खेला गया। जिसमें हाईकोर्ट & डिस्ट्रिक्ट बार कंबाइंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए प्रदीप उप्रेती ने 22 गेंद में 29 रन और भानू ने 28 रन का योगदान दिया हल्द्वानी बार A की तरफ से पंकज बोहरा (गंगा) ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया। जिसके जवाब में हल्द्वानी बार A ने 18.1 ओवर में 155 रन बनाकर मैच को अपनी झोली में डाल दिया हल्द्वानी बार A के पुष्कर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 गेंद में 43 रन बनाकर अपनी टीम की जीत का रास्ता आसान कर दिया। योगेश चौहान ने २२, परितोष डालाकोटी ने 21 और प्रतीक डालाकोटी ने 15 रन अपनी टीम के लिए बनाये हाईकोर्ट & डिस्ट्रिक्ट बार कंबाइंड के महेश सुयाल ने 2 और प्रदीप उप्रेती ने 2 खिलाड़ियों को को आउट किया। इस मैच में पुष्कर को शानदार बल्लेबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
ग्यारवे दिन के क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में आदित्य कुमार, नगर अध्यक्ष कांग्रेस नैनीताल गोविन्द सिंह बिष्ट, विनीत परिहार, जिला सयोजक उत्तराखंड क्रांति दल मोहन काण्डपाल, विकास बहुगुणा पूर्व सचिव हाईकोर्ट उत्तराखंड, विकास पांडे जी, नंदन बिष्ट,लीला काण्डपाल, शासकीय अधिवक्ता जी सी पनेरू , मोहन सिंह बिष्ट, किशोर पंत, रविंद्र सिंह जलाल, संतोष नेगी, दलीप सिंह रावल, मयंक बिष्ट , महावीर सिंह, अंजू, मेघा उप्रेती सुयाल,विजय प्रताप ,पूनम कबडवाल, आदि लोग उपस्थित थे ।
