बागेश्वर के दिया गोस्वामी का चयन राष्ट्रीय यूथ कबड्डी प्रतियोगिता के लिए
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर। उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन द्वारा 1 जून 2025 को जनपद हरिद्वार के चंडिकेश्वर महादेव मंदिर एवं कर्मकांड वेद विद्यालय में प्रथम यूथ राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका वर्ग, अंडर 18) का ट्रायल आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में बागेश्वर के एक बालक एवं तीन बालिकाओं ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में बागेश्वर के दिया गोस्वामी का शानदार प्रदर्शन रहा और उन्हें प्रथम राष्ट्रीय यूथ कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 28 जून से 1 जुलाई 2025 तक हरिद्वार में आयोजित की जाएगी।
यह जानकारी जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव गणेश धपोला ने दी। दिया गोस्वामी के चयन पर बागेश्वर की विधायक श्रीमती पार्वती दास, कपकोट से श्री सुरेश गड़िया, राज्य मंत्री भूपेश उपाध्याय, शिव सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसंती देव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेश खेतवाल, जिला अधिकारी बागेश्वर श्री आशीष भटगयी, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती गुंजन बाला, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार, दिनेश मेहता, सुन्दर गढ़िया, राहुल कपकोटी, गौरव उपाध्याय, कमलदीप मटियानी, कविता खेतवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खुशी और गर्व व्यक्त किया है।
बागेश्वर के इस युवा खिलाड़ी की सफलता से क्षेत्र में कबड्डी के प्रति उत्साह और बढ़ा है। सभी शुभकामनाएं दिया गोस्वामी को उनके आगामी राष्ट्रीय मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए।
