Spread the love

हाई कोर्ट उत्तराखण्ड बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित 20 वी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता मे सोमवार को पहला मैच जीएनजी ग्राउंड कमलवागांजा हल्द्वानी मे खेला गया जिसका उद्घाटन माननीय बंशीधर भगत जी विधायक कालाढूंगी, जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला जी पूर्व मेयर हल्द्वानी, उत्तराखंड बार एसोसिएशन के चेयरमैन श्री महेंद्र पाल जी, अध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन डीसीएस रावत, सौरभ अधिकारी महासचिव हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

वहीं मैच के दूसरे चरण में एम एस ग्राउंड गोलापार में श्री किरण डालाकोटी जी, संध्या डालाकोटी जी , अध्यक्ष डीसीएस रावत हाई कोर्ट बार एसोसिएशन , सौरभ अधिकारी सचिव हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से मैच का शुभारंभ किया ।

पहला मैच जीएनजी ग्राउंड में हरिद्वार A और रूड़की C ke मध्य खेला गया। जिसमें हरिद्वार A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20ओवर में 191 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में, रूड़की C की टीम 172 रन ही बना सकीं, इस मैच में रोहित सिंह को 4 विकेट लेने पर मैन आफ द मैच से नवाजा गया।

जीएनजी ग्राउंड में दूसरा मुकाबला रूड़की E और विकास नगर B के बीच हुआ जिसमें रूड़की E ने 134 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में विकास नगर B की टीम ने 17.2 ओवर में 135 रन बना के जीत हासिल कर ली। जिसमे मोहम्मद आदिल को 69 रन बनाने पर मैन आफ द मैच अवार्ड दिया गया।

वेंडी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया पहला मैच रूड़की F और द्रोण XI लक्सर के बीच खेला गया। जिसमें रूड़की ने 128 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में द्रोण XI लक्सर ने 19.5 ओवर में ही 129 रन बना कर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। दर्शन लाल को 3 विकेट लेने पर मैन आफ द मैच से पुरस्कृत दिया गया।

वेंडी क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा मैच अल्मोड़ा वॉरियर और दून एडवोकेट XI के बीच खेला गया। जिसमें अल्मोड़ा वॉरियर ने 159 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में मात्र 16.3 ओवर में दून एडवोकेट XI ने लक्ष्य हासिल कर लिया । इस मैच में कृष्ण कुमार को मैन आफ द मैच से नवाजा गया जिन्होंने 3 विकेट लिए।

एमएस ग्राउंड गोलापार में खेला गया पहला मैच ऋषिकेश B और हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट बार के बीच हुआ। जिसमें ऋषिकेश ने 17.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान में 81 रन बनाए। जिसके जवाब में हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट ने मात्र 9 ओवर में 83 रन बना के जीत हासिल कर ली। जय शर्मा जिन्होंने 58 रन बना कर अर्धशतकीय पारी खेली को मैन आफ द मैच अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।

वहीं एमएस ग्राउंड गोलापार में दूसरे मैच में कोटद्वार बार एसोसिएशन पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.3 ओवर में मात्र 96 रन का स्कोर ही बना सकीं। जिसके जवाब में हरिद्वार टैक्स बार ने मात्र 18 ओवर में 97 रन बनाकर जीत हासिल कर ली । संजीव चौहान ने 33 रन बनाए और 3 विकेट भी लिये जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच का अवार्ड मिला।

छठे दिन के क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में, राजीव ओली जी, आदित्य कुमार जी, ललित जोशी जी, मुकेश कफरवान, रजनीश, पीयूष, कौशल पांडे, सिद्धार्थ बनकोटी, जयवीर सिंह, आदि थे।


Spread the love