Spread the love

फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को थाना भीमताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्री जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में थाना भीमताल पुलिस टीम द्वारा थाना भीमताल पर पंजीकृत मु०अ० सं०-40/2024 धारा 376 (2) (ठ) (ड)/506 भादवि में नामजद /वांछित अभियुक्त अजय कुमार आर्या पुत्र पुरुषोत्तम निवासी सांगुडी गांव भीमताल जिला नैनीताल उम्र 35 वर्ष को बाईपास तिरहा रामलीला मैदान से पहले एस मोड से दिनांक 08/10/2024 को गिरफ्तार किया गया जिसे मा०न्या० के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।


Spread the love