Spread the love

आर्य महिला इंटर कॉलेज हल्द्वानी में हुआ जनपद स्तरीय कला उत्सव 2024 का आयोजन

जनपद स्तरीय कला उत्सव 2024 का आयोजन ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज हल्द्वानी में किया गया खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी तारा सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए  इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

प्रातः कालीन सत्र में बी ई ओ रामगढ़ गीतिका जोशी तथा कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य नीलम बिष्ट भी उपस्थित रही।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी  नैनीताल पुष्कर लाल टम्टा के द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।

जनपद स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त विधाओं के बालक बालिकाओं के द्वारा अपने ब्लॉक समन्वयक के नेतृत्व में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

आज के कार्यक्रम के निर्णायकों में डॉ हरीश जोशी , आचार्य हरीश पंत, हेमा हरबोला, रवि पासी, आकाश नेगी, अरुण दीक्षित, दिनेश कर्नाटक, लता कुंजवाल, सुमन नेगी, विनीत वैरागी ने अपने निर्णय दिए।

आज के कार्यक्रम को संपन्न कराने में जिला समन्वयक संतोष, रविंद्र तिवारी, गणेश पांडे ,पूरन चंद्र तिवारी ,अंजना पंत, डॉ विवेक पांडे, त्रिलोक चन्द्र ब्रजवासी, गौरी शंकर काण्डपाल , डॉ प्रदीप उपाध्याय, प्रदीप सनवाल, संगीता जोशी भूपेंद्र चौधरी , के के फुलारा, आरती बेरागी, शाइस्ता अबरार आदि उपस्थित रहे।


Spread the love