मध्यप्रदेश : मप्र में रिकॉर्डतोड़ मतदान; इंदौर में 73 तो भोपाल में 66 फीसद प्रतिशत लोगों ने किया अपने मत का प्रयोग
मध्यप्रदेश में इस बार रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ है। अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं, वो बीते चार चुनावों में सबसे ज्यादा हैं। राजधानी भोपाल की सभी सात सीटों पर औसतन 66 प्रतिशत मतदान हुआ है तो आर्थिक राजधानी इंदौर की नौ सीटों पर औसतन 73 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े हैं। रात 11 बजे तक अंतिम आंकड़े नहीं आ सके। चुनाव आयोग के एप वोटर टर्नआउट के आंकड़ों के मुताबिक 76.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। चौंकाने वाली बात ये रही कि नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में 85 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। जबकि यहां तीन बजे तक ही वोटिंग का समय था। आगर मालवा में 85.03%, शाजापुर में 84.99%, सिवनी में 85.68% मतदान हुआ
जबलपुर जिले में शाम 6 बजे तक आठ विधानसभाओं की सभी सीटों पर औसतन 72 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान केंट विधानसभा में 63.87 फीसद रहा। सबसे अधिक मतदान पाटन विधानसभा में 78.35 प्रतिशत हुआ। वहीं बुरहानपुर जिले में मतदान का प्रतिशत 77.12 रहा। इंदौर जिले में 73% से अधिक मतदान हुआ है। अंतिम आंकड़े आना शेष हैं। शहडोल जिले में शाम 6 बजे तक 76.45 % मतदान हो चुका था। इसमें जैतपुर में 77.84%, ब्योहारी 72.95%, जयसिंहनगर 77.53% हुआ। जिले में 78.75% महिलाओं ने तो 74.07% पुरुषों ने वोट डाले।