तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में हीरा सिंह भाकुनी राजकीय महाविधालय दुग नाकुरी बनलेख में हुआ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
आज दिनांक 22/10/2024 को हीरा सिंह भाकुनी राजकीय महाविधालय दुग नाकुरी बनलेख में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अर्तगत तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं में बढ-चढ कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें प्रथम पुरुस्कार प्रतिभा खाती, द्वितीय प्रिती मेहता, तृतीय प्रिया व पिंकी बोरा एव सोनी बिष्ट ने सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त किया । समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये ।
उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनलेख डा० चंदन चौहान व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बनलेख अनुष्का के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। तथा महाविधालय से प्राचार्य हरिओम प्रकाश सिंह, श्री अजय आर्या, डा० विवेक कुमार, डा० प्रफुल्ल गुप्ता, डा० गोपाल राम, डा० दिव्या कटियार, डा० स्वाति टम्टा ने सहयोग किया गया ।