सुशीला तिवारी में किया गया ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कुमाऊं में इस तरह का प्रथम मामला
सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टर को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ENT, न्यूरो सर्जन और एनेस्थीसिया विभाग ने मिलकर दो मरीजों के ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया। डॉक्टरो की यह सफलता की ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन नाक के द्वारा बिना किड फाड़ के हुआ यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। दोनों ऑपरेशन अलग-अलग दिन चार घंटे में पूरे किए गए फिलहाल दोनों मैरिज आईसीयू में है। डॉक्टर के अनुसार दोनों मैरिजब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे। जिसके दोनों मरीजों की आंख की रोशनी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। दोनों मरीजों की उम्र 50 साल से कम बताई जा रही है। इस तरह का सफल ऑपरेशन कुमाऊं में बार हुआ है। जिसके कारण सुशीला तिवारी का ENT, न्यूरो सर्जन और एनेस्थीसिया विभाग स्टाफ काफी उत्साहित है।