धारी, नैनीताल- धारी ब्लॉक के दुदुली गांव में एक हफ्ते से पानी को तरस रहे हैं ग्रामीण
अधिकारीर्यो को अवगत कराने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई आधे गांव में पानी नहीं आ रहा है
बार-बार उक्त संबंध में संबंधित विभाग को जानकारी देने के बाद भी विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है जिस से क्षेत्र के बहुत से घरों में जल हेतु त्राहि-त्राहि का माहौल बना हुआ है हमारा प्रदेश जो जल जंगल जमीन के ले जाना जाता है आज इस प्रदेश में यदि जल की यह स्थिति है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है नव मंगल दल के अध्यक्ष उमेश शर्मा द्वारा बताया कि संबंधित विभाग द्वारा यदि अतिशीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की जाती तो सभी ग्रामीण एक उग्र आंदोलन करेंगे