चाचा ,चाची की प्रताड़ना से तंग महिला ने खाया सल्फास, अस्पताल में तोड़ा दम — दो पर मुकदमा दर्ज
देहरादून। सहसपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि पारिवारिक विवाद से आहत होकर महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने महिला के परिजनों की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, सहसपुर क्षेत्र के जमनीपुर तप्पड़ निवासी दुर्गा देवी ने गुरुवार को कथित रूप से सल्फास खा लिया था। परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में हर्बटपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मृतका के पुत्र विशाल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी मां को उसके चाचा महिपाल सिंह और चाची मीना देवी लगातार प्रताड़ित करते थे। वे अक्सर जमीन के झगड़े और चरित्र को लेकर गाली-गलौज व मारपीट करते थे। इसी बात से आहत होकर उसकी मां ने गुरुवार को सल्फास खा लिया।
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला के जहर खाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। प्रारंभिक पूछताछ में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। मृतका के बेटे की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
