पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारीयों ने निकाली जनपद नैनीताल में रैली
हल्द्वानी : आज दिनांक 26 सितम्बर को पुरानी पेंशन बहाली हेतु सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार जागरण रेली बुद्ध पार्क से एकत्रित होकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को ले कर एस०डी एम०कार्यालय हल्द्वानी पहुंच कर विरोध दर्ज किया और इसकी बहाली हेतु ज्ञापन सौंपा ।
इस हेतु राजकीय शिक्षक संघ जनपद नैनीताल से जनपद अध्यक्ष विवेक पांडेय, जनपद मंत्री नमिता पाठक, जनपद उपाध्यक्ष महिला संगीता जोशी, जनपदीय संयुक्त मंत्री त्रिलोक चन्द्र ब्रजवासी व रश्मि पाण्डेय जनपदीय संगठन मंत्री गिरीश काण्डपाल, कोषाध्यक्ष दिनेश चन्द्र जोशी,पूर्व मण्डली मंत्री कन्नू जोशी, मंडलीय महिला उपाध्यक्ष कृष्णा बिष्ट, मण्डलीय संयुक्त मंत्री ममता पाठक, ब्लाक ओखलकांडा मंत्री भास्कर पाण्डेय, संरक्षक ललित मोहन लोहनी, ब्लाक कोटाबाग अध्यक्ष हेमलता जोशी, निर्मल जोशी , कुलदीप जोशी,डॉ नवल किशोर उपाध्याय, विक्रम पंत , मधुर पंतोला आदि अन्य कयी शिक्षकों द्वारा अपनी उपस्थिति दी ।