Spread the love

विषैला पदार्थ खाने से दसवीं के छात्र की मौत

घर का इकलौता चिराग था यश

हल्द्वानी। संदिग्ध परिस्थिति में विषैला पदार्थ निगलने वाले दसवीं के 10वी के छात्र की इलाज के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में मौत हो गई।

यश पांडे पुत्र प्रवीण पांडे उम्र 16 साल का परिवार मुखानी थाना क्षेत्र के कुसुमखेड़ा स्थित गायत्री नगर में रहता है। यश के पिता निजी कर्मचारी हैं और मां आशा वर्कर हैं। यश घर का इकलौता बेटा था। परिवार में उससे छोटी बहन भी है। इन दिनों समय यश की दसवीं की परीक्षा चल रही थी। 15 मार्च को उसकी अंतिम परीक्षा थी लेकिन ठीक एक दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ी और परिजनों को उसे एसटीएच में भर्ती कराना पड़ा। परिजनों ने बताया कि यश ने 14 मार्च को परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ खाना खाया, खाने के बाद अचानक यश को उल्टी होने लगी। इस पर परिजनों ने उसे एसटीएच में भर्ती कराया। दो दिन तक अस्पताल में चले उपचार के बाद शुक्रवार को छात्र की मौत हो गयी। पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवा दिया। यश की मौत से परिजन सदमे में हैं। परिजनों के अनुसार यश ने विषैला पदार्थ निगल लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही तथ्यों का पता चल पाएगा।


Spread the love