Spread the love

11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: तैयारियाँ जोरों पर, जिलाधिकारी ने की बैठक – भव्य आयोजन की रूपरेखा तय

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर। जनपद में 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। इस अवसर को भव्यता और जनसहभागिता के साथ मनाने के लिए जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बताया कि योग दिवस के पूर्वाभ्यास के रूप में 4 मई से 7 मई तक प्रतिदिन सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक योग अभ्यास सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिनका सीधा प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) भी किया जाएगा। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में निर्देशित किया गया कि “नमस्ते योग” और “योगा ब्रेक” मोबाइल ऐप्स को आमजन के बीच अधिकाधिक प्रचारित किया जाए ताकि योग को दैनिक जीवन में अपनाया जा सके। साथ ही, 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस को इस बार “हरित योग” की थीम के साथ मनाया जाएगा, जिसमें कौसानी को केंद्र बनाकर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जनपद के प्रत्येक विकासखंड में योग शिविर आयोजित किए जाएंगे और “योग मैराथन” का भी आयोजन होगा, जिसमें सभी आयु वर्ग के नागरिक भाग लेंगे। जून के पहले सप्ताह में एक वृहद योग एवं आयुष मेला भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी सहित विभिन्न आयुष पद्धतियों की जानकारी एवं सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्त, ग्राम सभा स्तर पर “ग्राम योग कार्यक्रम” भी आयोजित कर योग को ग्रामीण जनजीवन से जोड़ा जाएगा।

जिलाधिकारी भटगांई ने कहा, “योग केवल अभ्यास नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली का एक माध्यम है।” उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे आयोजन अधिक प्रभावी और जन-जन तक पहुंचने योग्य बन सके।

बैठक में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी मोनिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी जी.एस. सोन, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निष्ठा कोहली, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. बेला महरेसा, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत, क्रीड़ा अधिकारी गुंजन बाला, सीवीओ योगेश भारद्वाज सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Spread the love