सब्जी के बहाने गांजा तस्करी! अल्मोड़ा पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 17 किलो के करीब गांजा बरामद
अल्मोड़ा, 19 मई । उत्तराखंड में नशा तस्करी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। कभी एम्बुलेंस में तो कभी राशन के नाम पर — अब ताजा मामला सामने आया है सब्जी की आड़ में गांजा तस्करी का। अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को दो तस्करों को पिकअप वाहन में सब्जी की आड़ में गांजा ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
सल्ट थाना पुलिस टीम ने चिमटाखाल-मरचूला रोड पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन को रोका। वाहन में सवार चालक विशाल सिंह और परिचालक भूरे ने पूछताछ में बताया कि वे सब्जी ले जा रहे हैं। शक होने पर जब वाहन में रखे कट्टों की तलाशी ली गई, तो दो कट्टों से कुल 16.895 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की बाज़ार कीमत ₹4,22,375 आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी यह गांजा सराईखेत से रामनगर ले जा रहे थे, जहां इसे ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी। वाहन को मौके पर ही सीज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा किससे खरीदा गया था और इस तस्करी में और कौन लोग शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल सिंह (22 वर्ष) और भूरे (19 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से ग्राम वजीरगंज रेहडिया, थाना वजीरगंज, जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और वर्तमान में रामनगर, जिला नैनीताल (उत्तराखंड) में रह रहे थे। पुलिस का मानना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, और आरोपी इससे पहले भी नशा तस्करी में शामिल हो सकते हैं। पुलिस इस मामले में नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
