Spread the love

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए अधिसूचना जारी, 14 अगस्त को मतदान

देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना 7 अगस्त को जारी कर दी है।

अधिसूचना जारी होते ही हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के अन्य 12 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक प्रभावी रहेगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इन पदों के लिए मतदान 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संपन्न होगा। मतदान के तुरंत बाद उसी दिन मतगणना की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

इससे पहले, प्रदेश के 12 जिलों में सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत पदों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था — पहला चरण 24 जुलाई और दूसरा चरण 28 जुलाई को। इन पदों के लिए 31 जुलाई से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

अब आयोग ने पंचायत चुनाव की अगली कड़ी के तहत जिला और क्षेत्र पंचायतों के उच्च पदों पर चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है, जिससे संबंधित सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।


Spread the love