उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में होली खेलते समय भरभराकर गिरा मकान, 9 सदस्य घायल
संवाददाता सीमा खेतवाल
गरुड़। तहसील के दूरस्थ लाहुर घाटी में शनिवार सुबह तेज वर्षा के कारण एक कच्चे मकान की छत उड़ गई, जिससे एक ही परिवार के नौ सदस्य घायल हो गए। यह घटना गनीगांव निवासी केदार राम के मकान में हुई, जहां छत का मलबा गिरने से परिवार के सभी सदस्य घायल हो गए। घायलों में केदार राम (62), उनकी पत्नी धरमा देवी (60), बेटे चंदन राम (38), बहू राधा (31), और उनके बच्चे आरती (10), साक्षी (1.5), देवांश (9), निकिता (7), और ऋषि (6) शामिल हैं।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत तहसील प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद तहसीलदार निशा रानी और थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रताप नगर पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी बैजनाथ भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की हालत अब स्थिर है और खतरे से बाहर है।
घायल केदार राम ने बताया कि यदि उनकी बहू और बेटा आगे की झोपड़ी में नहीं होते, तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था। उन्होंने कहा कि मलबे के गिरने से सभी की जान संकट में पड़ सकती थी, लेकिन वे दोनों सुरक्षित रहे।
