Spread the love

गैस सिलेंडर में आग से बचाव: फायर यूनिट की तत्परता से बड़ा हादसा टला

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर: 22 मार्च 2025 को बागेश्वर नगर क्षेत्र के मंडलसेरा जीत नगर में एक घर में LPG गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस अग्निशमन और आपात सेवा केंद्र की फायर यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को काबू पाया और घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

दिनांक 22 मार्च को सुबह 08:57 बजे फायर स्टेशन बागेश्वर को एक कॉल प्राप्त हुआ, जिसमें बताया गया कि मंडलसेरा जीत नगर में एक घर के रसोई में LPG गैस सिलेंडर में आग लग गई है। इस सूचना पर फायर स्टेशन इंचार्ज LFM गणेश चंद्र के नेतृत्व में फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, भवन स्वामी गोविन्द लाल और उनके परिवार के सदस्य अनिक कुमार के घर में यह आग लगी थी। गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण आस-पास के इलाके में भी अफरा-तफरी मच गई थी।

मकान मालिक गोविन्द लाल ने अपनी सूझबूझ से जलते हुए गैस सिलेंडर को सुरक्षित रूप से खुले स्थान, गेहूं के खेत में फेंक दिया, जिससे घर और परिवार के अन्य सदस्यों को बड़े नुकसान से बचाया जा सका। इसके बाद, फायर यूनिट की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जलते हुए गैस सिलेंडर में गीले कम्बल, मिट्टी, रेत और पानी डालकर आग को काबू किया। लगभग 40 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया और गैस सिलेंडर को सुरक्षित स्थान पर रखा गया।

इस घटना में मकान मालिक और उनके परिवार के पांच सदस्य आंशिक रूप से झुलस गए थे। जिन्हें तत्काल फायर यूनिट द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। फायर यूनिट के द्वारा अग्निशमन कार्य पूरा करने के बाद रसोईघर का निरीक्षण किया गया, जिसमें कुछ सामान जलकर खराब हो गए थे।

फायर यूनिट में कार्यरत टीम के सदस्य LFM गणेश चंद्र, चालक रमेश बंगारी, चालक जगदीश सिंह, हिमांशु पाठक, FW हिना, FW पूजा, FW रीता राणा, FW काजल और FW अंजना सुप्याल ने इस गंभीर स्थिति में उत्कृष्ट कार्य किया।

फायर स्टेशन इंचार्ज श्री गणेश चंद्र ने घटना स्थल पर अग्नि सुरक्षा के बारे में परिवार और आस-पास के लोगों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए ।


Spread the love