Spread the love

टाइगर फॉल में बड़ा हादसा: झरने में नहाते समय गिरा पेड़, दो की मौत, चार घायल

देहरादून/चकराता, 26 मई 2025: देहरादून जनपद के चकराता क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टाइगर फॉल में सोमवार को एक भीषण हादसा हो गया। झरने में नहाते समय अचानक एक विशाल पेड़ ऊंचाई से टूटकर झील में गिर गया, जिसकी चपेट में आने से दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में एक 55 वर्षीय महिला पर्यटक अल्का (निवासी दिल्ली) और एक 48 वर्षीय स्थानीय व्यक्ति गीताराम जोशी (निवासी सुजोऊ गांव, चकराता) शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ जब ये पर्यटक झरने के नीचे बनी झील में स्नान कर रहे थे। अचानक ऊंचाई से भारी भरकम पेड़ जड़ों समेत उखड़कर झील में आ गिरा, जिससे पर्यटकों के बीच हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर चकराता थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों के शवों को झील से बाहर निकाला। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने तक का अवसर नहीं मिला। पर्यटक झील के किनारे एवं पानी में थे, जब अचानक ऊंचाई से पेड़ आ गिरा और सीधे पानी में स्नान कर रहे लोगों पर गिर पड़ा।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि टाइगर फॉल जैसा लोकप्रिय पर्यटन स्थल होने के बावजूद वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं।
न तो पेड़ों की समय-समय पर जांच की जाती है और न ही चेतावनी संकेत लगाए गए हैं, जिससे इस प्रकार की दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच की जा रही है। प्रशासन द्वारा दुर्घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।


Spread the love