भोलानाथ गार्डन स्थित दुकान में लगी आग, आग से दुकान में रखा सामान हुआ राख
सोमवार रात करीब 10.30 बजे भोलानाथ गार्डन स्थित अंजनी एंटरप्राइजेज में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्ष दर्शीयो के अनुसार रात को जिस समय आग लगी उस समय दुकान बंद थी और दुकान के भीतर से धुआ निकल रहा था।
जिसकी सूचना फोन पर वहा पर उपस्थित लोगों ने दुकान मालिक को दी। दुकान मालिक जब तक पहुंचते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।
दुकान मालिक के अनुसार दुकान में लगभग चार से पांच लाख रूपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के सही कारणों का सही पता नहीं लग पाया है।