Spread the love

हरिद्वार में आत्महत्या की हृदयविदारक घटना, वंदे भारत एक्सप्रेस के आगे कूदे युवक और युवती

हरिद्वार। रविवार को हरिद्वार में एक दुखद घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया, जब एक युवक और युवती ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सेक्टर-2 बैरियर के समीप हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों को काफी समय से रेलवे ट्रैक के पास घूमते हुए देखा जा रहा था। जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेक्टर-2 के नजदीक पहुंची, दोनों अचानक पटरी पर कूद गए। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।

मौके पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह तथा जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों कहां से आए थे और ट्रैक के पास क्यों पहुंचे।

पुलिस शिनाख्त व आत्महत्या के पीछे की वजहों का पता लगाने में जुटी हुई है।


Spread the love