Spread the love

महिला एकता मंच द्वारा अंकिता भंडारी हत्या कांड की सीबीआई जांच की मांग में 22 मार्च को जुलूस प्रदर्शन

महिला एकता मंच द्वारा अंकिता भंडारी हत्या कांड की सीबीआई जांच को लेकर 22 मार्च शनिवार को जुलूस प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है।

महिला एकता मंच की ग्राम हिम्मतपुर डोटियाल में हुई बैठक में मंच संयोजक ललिता रावत ने कहा कि सितंबर 2022 में एक रिसॉर्ट में काम करने गई अंकिता पर वीआईपी की “विशेष सेवा” करने का दबाव बनाया गया था, उसके इनकार करने पर उसकी निर्ममता से हत्या कर दी गई। राज्य सरकार ने सबूत को मिटाने के लिए अपराध स्थल को बुलडोजर से ढहा दिया था।

सरस्वती ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्या का मामला हम उत्तराखंड की लाखों महिलाओं की सुरक्षा के सवाल से जुड़ा हुआ है। अतः इस मामले की सीबीआई जांच होनी बहुत जरूरी है।

कौशल्या ने बताया कि अंकिता भंडारी की सीबीआई जांच को लेकर 22 मार्च शनिवार को महिला एकता मंच द्वारा 11 बजे लखनपुर चौक से एक जुलूस प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा क्षेत्र के इंसाफ पसंद लोगों से अपील है इस जुलूस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।

बैठक में कल्पना, प्रिति,लता,दीपा, कविता,सलौनी, भगवती,सुमन, भावना,नीमा, पुष्पा, शान्ति, आदि महिलाए शामिल रहे।


Spread the love