हल्दूचौड़ गौला नदी में खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर ने 60 वर्षीय मजदूर को कुचला दर्दनाक मौत
लालकुआं (नैनीताल): गौला नदी में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब खनन सामग्री से लदा ट्रैक्टर एक वृद्ध मजदूर को अपनी चपेट में ले आया। इस हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे उसके परिवार और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना के बारे में जानकारी मिली है कि हल्दूचौड़ के पास स्थित गौला नदी के निकासी गेट के पास ट्रैक्टर संख्या UK 04 CB 6362 खनन सामग्री लेकर बाहर निकल रहा था। इसी दौरान काम करते हुए 60 वर्षीय मजदूर हीरालाल, निवासी बलिया (उत्तर प्रदेश), ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर का पिछला टायर सीधे हीरालाल के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और घायल मजदूर को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी पहुंचाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल के मुताबिक, मृतक के परिवार के सदस्य भी उसी इलाके में काम कर रहे थे। जैसे ही हादसे की जानकारी परिजनों को मिली, वे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस दुर्घटना के बाद मृतक के परिवार में गहरा दुख छा गया है। नदी किनारे काम कर रहे अन्य मजदूरों और स्थानीय लोगों के बीच भी शोक का माहौल बना हुआ है।
