Spread the love

गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने के लिए श्री गौ रक्षा समिति द्वारा प्रतीक्षा कार्यक्रम शुरू

हल्द्वानी (आज): श्री गौ रक्षा समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रतीक्षा कार्यक्रम में सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सर्व सहमति से यह प्रस्ताव पारित किया कि गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने का संकल्प, जो भगवान श्री शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने लिया है, उसे पूर्ण समर्थन दिया जाता है। इस संदर्भ में समिति ने यह निर्णय लिया कि जब तक गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित नहीं किया जाता, या भगवान शंकराचार्य जी स्वयं आदेश नहीं देते, तब तक बुद्ध पार्क हल्द्वानी में प्रतीक्षा यात्रा जारी रहेगी।

समिति के संयोजक संतोष कबड़वाल ने बताया कि कार्यक्रम तब तक चलता रहेगा जब तक केंद्र सरकार गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित नहीं करती या भगवान शंकराचार्य जी आदेश नहीं देते। इस बीच, समिति ने यह भी घोषणा की कि अगर परिस्थितियाँ नहीं बदलतीं, तो भविष्य में इस कार्यक्रम को उग्र आंदोलन में बदलने की रणनीति तैयार की जाएगी, जिसमें धरना, मौन व्रत, यज्ञ, आमरण अनशन जैसे कदम शामिल हो सकते हैं।

समिति का पंजीकरण किया जाएगा और इसका विस्तार करते हुए प्रत्येक जिले, ब्लॉक और महानगरों में कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। सभी गौ भक्तों से आंदोलन में समर्थन देने की अपील की गई है और प्रतिदिन बुद्ध पार्क में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।

इस कार्यक्रम में आचार्य नवीन कुमार कांडपाल, डिंपल पांडे , योगिता बनौला, पंडित गर्वित कांडपाल, हेमंत कुमार, हीरा सिंह कोरंगा, आर्येंद्र शर्मा, बंशीधर जोशी, गीता जोशी, प्रकाश भट्ट, सुरेश टम्टा, गंगा सिंह, हरपाल सिंह, मोहन चंद्र, भवानी दत्त कबड़वाल, शिरोमणि पंत, विशाल शर्मा, भुवन चंद जोशी, भगवत जोशी, यमुना दत्त बेलवाल, दयानंद बेनवाल, दीपक संभल, पहाड़ी आर्मी संगठन के अध्यक्ष हरीश रावत, विनोद शाही, पंडित मदन मोहन जोशी, फौजी भुवन पहाड़ी हिंदू , भगवंत सिंह राणा, कमलेश सिंह, पीयूष जोशी, हरीश पनेरु पूर्व दर्जा राज्य मंत्री, नारायण सिंह बर्गली, पवन रावत, तरुण कुमार ,प्रवीण आर्य, हरीश सिंह भंडारी, भानु कबड़वाल, पंकज नैनवाल, सागर भोज, मनोज कविदयाल, दुर्गादत्त कबड़वाल, उमेश राणा सहित कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति भी उपस्थित रहे।


Spread the love