Spread the love

बागेश्वर: वन दरोगा की परीक्षा देकर लौट रही युवती की सड़क हादसे में मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

बहुली के पास स्कूटी फिसलने से हुआ हादसा, मृतका परिवार की इकलौती बेटी थी

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। 20 वर्षीय लता बोरा, जो वन दरोगा की परीक्षा देकर घर लौट रही थीं, बहुली के पास स्कूटी फिसलने से हादसे का शिकार हो गईं। गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है, जब लता बोरा स्कूटी से अपने साथी चंदन सिंह बोरा और काजल के साथ परीक्षा देकर घर लौट रही थीं। बहुली क्षेत्र में अचानक स्कूटी फिसल गई, जिससे लता को गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे में चंदन सिंह बोरा और काजल भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

लता बोरा की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि लता अपने घर की इकलौती बेटी थीं और पहले ही पिता का साया परिवार से उठ चुका था। ऐसे में वह ही परिवार का एकमात्र सहारा थीं। उनके निधन से परिजनों की दुनिया उजड़ गई है।

स्थानीय लोगों और परिचितों के अनुसार, लता बोरा पढ़ाई में मेधावी और बेहद जिम्मेदार स्वभाव की थीं। वे वन विभाग में नौकरी की उम्मीद से वन दरोगा की परीक्षा में सम्मिलित हुई थीं। परीक्षा से लौटते वक्त इस दुर्घटना ने उनकी सारी उम्मीदों और सपनों को चकनाचूर कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Spread the love